YOUR EXISTING AD GOES HERE

10 Top Bill Gates Inspirational Quotes in Hindi – बिल गेट्स की प्रेरणादायक बातें

YOUR EXISTING AD GOES HERE

Bill Gates Microsoft के Co-founder हैं, वो एक ऐसी हसती हैं जीनकी formal introduction की जरुरत हि नहीं | वो हम सब के लिए एक प्रेरणादायक ब्यक्ति हैं | उनकी जीवन के उपर बहोत सी किताबें लिखी गयी हैं | में इस Block में उनकी कुछ खास प्रेरणा से भरी बातें बताने जा रहीं हूँ जो निस्चय हि आपकी जीवन के नजरिये में बदलाब लाएगी और आपको motivate करेगी |

1) Success is a lousy teacher. It seduces smart people into thinking they can’t lose.

सफलता एक घटिया शिक्षक है। यह स्मार्ट लोगों को यह सोच दे कर बहकाता है कि वे नहीं हार  सकते।
सफलता के बाद कोई पूर्ण विराम नहीं है। हमें सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, और सफल रहने के लिए कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है। कई लोग इस भ्रम में रहतें हैं सफल होने के बाद और मेहनत नहीं करनी पड़ेगी | पर सफलता को बनाये रखने के लिए
भी हमेसा मेहनत करनी पड़ती है |

2) Don’t compare yourself with anyone in this world. If you do so. You are insulting yourself.

अपने आप को कभी भी किसी के साथ तुलना मत करो | तुलना करने से आप अपना अपमान कर रहे हो |

हर कोई अपने तरीके से unique है और अगर हम दूसरों से अलग हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। समस्या तब आती है जब आप खुद की दूसरों से तुलना करते हैं। तुलना करने से कुछ नहीं होता, इस्से आपका आत्मबिस्वास कम होगा या फिर आपका घमंड बढेगा | जब आप खुद को किसी से बेहतर समझोगे तो ये आपमें घमंड बढ़ाएगा और अगर आप किसी से कम समझोगे तो आपका आत्मबिस्वास कम कर देगा |
कोई भी परिपूर्ण नहीं है और कोई भी संपूर्ण नहीं हो सकता है, लेकिन आप इसे निरंतर कड़ी मेहनत और प्रयासों से प्राप्त कर सकते हैं। खुद की दूसरों के साथ तुलना करना बंद करें और इस बात पर ध्यान देना शुरू करें कि आप एक सफल व्यक्ति के रूप में कैसे विकसित होंगे।

3) I Choose a Lazy Person To Do A Hard Job. Because A Lazy Person will Find an easy way to do it.

मैं एक कठिन काम करने के लिए एक आलसी व्यक्ति का चयन करता हूं। क्योंकि एक आलसी व्यक्ति को उस काम को करने का  एक आसान तरीका मिल जाएगा

बिल गेट्स कहतें हैं जो इंसान आलसी होता है वो हर काम को करने का कोई आसान तरीका निकलता है | इसका मतलब ये नहीं की आप कुछ मत करो आलसी बन जाओ | नहीं इस quote का मतलब है कोई भी मुस्किल काम को करने का कोई आसान तरीका निकालो |
कोई भी काम जो आपको मिले उसे करने के लिए खुद को motivate करो और आसान रास्ता निकालो जिससे आपकी creativity बढ़ेगी |

4) If you were born poor it is not your mistake but if you die poor it is your mistake.

अगर आप गरीब घर में जन्म लिए तो इसमें आपकी गलती नहीं है , मगर आप मरते हो गरीब रह कर तो इसमें आपकी गलती है |

हर कोई अमीर नहीं पैदा होता है। आपको अपने जीवन चक्र को ये स्वीकार के जीना होगा की आपको क्या दिया गया है या इसे अपनी कड़ी मेहनत और कौशल के साथ बदलकर जीना होगा।
इश्वर ने आपको एक जीवन दिया कुछ करने के लिए | और आप अगर इसे ऐसे हि गवा दिए तो इसमें आपकी गलती है | कुछ ऐसा achieve करो जिसे करके आपको proud हो और ऐसा लगे की आपका जीवन सफल हुआ |

5) Life is not fair, get used to it.

जीवन सवके लिए न्यासंगत नहीं है, इसे स्वीकार लो | 

ऐसा आपको कभी ना कभी जरुर लगा होगा की जिंदगी unfair है किसी को बहोत देती और किसीको बहोत कम | में कहीं ज्यादा काबिल हूँ , में ज्यादा deserve करता हूँ पर मुझे नहीं मिला |
ऐसा होता है , क्योंकि ये जिंदगी सबके लिए न्यासंगत नहीं  है | इस बात को accept करो पर ये मत सोचो की आप जिंदगी कुछ नहीं कर सकते इस भ्रम को तोड़ो | आपमें बहोत potential है आप अपनी दिमाग की मदद से आगे जरुर बढ़ सकते हो और अपनी खुसी हासिल कर सकते हो |
हर किसी की अपनी यात्रा होती है जिससे वो काफी कुछ सिखतें हैं |

6) Patience Is The Key Element Of Success.

धैर्य सफलता का प्रमुख चाबी है |

कोई बड़ी कामयाबी या सफलता एक दिन में नहीं मिलती | सफलता धीरे धीरे आती है | अगर आप बड़े sapne देखते हो मेहनत बहोत करते हो , तो साथ हि साथ धर्य भी रखना जरुरी है | क्योंकि सफलता आने में समय लगाती है |आपके अंदर धर्य होना चाहिए |

7) I Failed In Some Subjects In Exam But my friend Passed in all. Now he is an engineer in Microsoft and i am the owner of microsoft.

मैं परीक्षा में कुछ विषयों में फेल हो गया लेकिन मेरा दोस्त सभी में पास हो गया। अब वह Microsoft में इंजीनियर है और मैं microsoft का मालिक हूँ।

बिल गेट्स कहतें जब वो स्कूल में थें , तब वो कुछ subjects में fail हो गए थें | और उनका एक दोस्त सारे subjects में pass हो गया था | आज वो एक company में एक engineer है और बिल गेट्स उस company के मालिक हैं | इसीलिए
marks हि सब कुछ नहीं है | काबिलियत सिर्फ marks के बलबूते पर आंका नहीं जा सकता |

8) Money Has No Utility For Me Beyond A Certain Point.

पैसा मेरे लिए कोई उपयोगिता नहीं है एक निश्चित बिंदु से परे |

बिल गेट्स के लिए पैसे की value एक सिमित दायरे तक हि आती है | उस्से पहले आती है परिवार और बाकि संबंध |

अगर आपके पास पैसे कम है, पर आपके पास एक अच्छी प्यार और ख्याल रखने वाली family है , अच्छे दोस्त हैं , तो आप बहोत किस्मत वाले ब्यक्ति हो | क्योंकि अच्छी family और दोस्त की value करोड़ों रुपियों से कहीं ज्यादा है |
उसकी दूसरी तरफ अगर एक अमीर आदमी जिसके पास करोड़ों रुपयं है, पर अच्छी family या कोई दोस्त नहीं तो वो सच में गरीब है |

9) When you have money in hand only you forget who are you but when you do not have any money in your hand, the whole world forgets who you are. It’s life!

जब आपके हाथ में पैसे होते हैं तो आप भूल जाते हैं कि आप कौन हैं लेकिन जब आपके हाथ में कोई पैसा नहीं होता है, तो पूरी दुनिया भूल जाती है कि आप कौन हैं। यह जीवन है!

आज की दुनिया का सरल नियम यह है कि पैसा महत्वपूर्ण है। पैसा आपको आपकी मनचाही चीज दिलाने में आपकी मदद करता है। पर ये ना भूलें पैसा  किसी के जीवन या व्यक्तित्व को  मापने का उपकरण नहीं है। हाँ पैसे की बचत महत्वपूर्ण है क्योंकि आप अपने पैसे को महत्व देते हैं, तो यह पैसा आपके लिए भी यही करेगा।

10) It’s fine to celebrate success but it is more important to heed the lessons of failure.

सफलता का जश्न मनाना ठीक है, लेकिन असफलता से  सबक लेना अधिक महत्वपूर्ण है।

सफलता और असफलता जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन आपको अपनी असफलता से भी सीखना होगा। आप अपने अधिकांश महत्वपूर्ण सबक विफलता से सीखेंगे।

Motivation को फैलाएं

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*