YOUR EXISTING AD GOES HERE

Bruce Lee Motivational Quotes Hindi – ब्रूस ली के प्रेरणादायक बातें

Bruce Lee Motivational Quotes in Hindi
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Bruce Lee kumphu और marcel artist थे | वो सिर्फ fighter हि नहीं थे बल्कि वो philosopher और teacher भी थे | उनके बिचार और जीवन तथ्य हमे बहोत कुछ सिखाती है |
कैसे हम self mastery हासिल कर सकतें हैं ? कैसे खुद्को limitation से निकाल कर Self development कर सकते हैं ?
उन्ही के कुछ मुख्य बिचारों को आप इस article के जरिये जान पायेंगें |

1) "If you put limit what you can do physical or anything else, it will spread over into the rest your life.It will spread into your work,into your morality into your entire being"."There are no limits"

"अगर आप खुद पे सीमाएं लागतें जो पाना चाहते हो चाहे वो शरिरिक रूप से या किसी और तोर पे , तो ये आपके पुरे जीवन , आपके काम, आपके न्यतिकत्ता सब में फैल जाएगी"| "सीमाएं नहीं होती"

हमलोग एक दिन में कई बार अपने उपर सीमाएं लागतें हैं , की मैं तो नहीं कर सकता | और ये behaviour इतना automatic हो चूका है की अब ये सामान्य बात लगती है | हमे लगता है की हमारा बरताव Fixed है , हम बदल नहीं सकते | कोई अगर हमारी किसी गलती पर ऊँगली उठता है तो हमे लगता है वो सिर्फ हमारी गलती पर हि नहीं, बलकी हम पर ऊँगली उठा रहा है | ये सोचना हमारा खुद पर सीमाएं लगाने वाला Fixed Mindset है |

कई लोग कहतें हैं किसी Bad Habit को छोड़ नहीं सकते , इसे control नहीं कर सकते | मगर जो लोग already bad habit छोड़ चुके हैं उनमे और आपमें कोई फर्क नहीं है | मानसिक तौर पे अपने उपर limitation ना लगायें | ऐसा कुछ नहीं है जो समय, निष्ठा और मेहनत से नहीं सिख सकते या नहीं कर सकते |

2) "There are Plateaus, but you must not stay there, you must go beyond them. if it kills, it kills you. A man must constantly exceed his level."

बाधाएं आएँगी आप रुकेगीं भी लेकिन हमे वहाँ ठेहेरना नहीं है | चाहे कुछ भी हो, इंसान को लगातार अपने स्तर से ऊपर उठना चाहिए |

जो काम आपको लगता है बहोत जरुरी है , लेकिन आप उसे कर नहीं पा रहे हैं, तो कोई भी practical तरीका अपनाईये और उसे कर जाईये | एक बार उस काम को कर गए तो बार बार कर सकतें हैं | छोटी छोटी रुकावटें जो हमने अपने दिमाग में पैदा कर रखें हैं वे बड़े रुकावटों से ज्यादा खतरनाक है | ये हमारी पूरी energy खा जाती है | हमारी 20% दिमागी रुकावटें हमारी दिन भर की 80% energy खा जाती हैं | हर दिन से जुड़ कर हि जीवन बनता है इसीलिए चाहे जो भी हो छोटी छोटी रुकावटों को पार कीजिये |

3) "If you spend too much time thinking about a thing, you will never get it done. Make atleast one definite move daily towards your goal."

"यदि आप किसी चीज़ के बारे में सोचने में बहुत अधिक समय लगाते हैं, तो आप इसे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। कम से कम एक निश्चित कदम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ाएं।"

Bruce Lee कहतें हैं की कितना भी दूर आपका सपना हो , फिर भी अपने लक्ष्य के लिए हर दिन कदम बढ़ायें | पहले दिन आपने एक छोटा स्टेप लिया और वो काम नहीं किया , तो दुसरे दिन आपको झक मार कर दिमाग लगा कर पहली कदम से बेहतर दूसरा कदम उठाना पड़ेगा | और फिर यही तीसरे दिन भी करना पड़ेगा | और फिर आपका सफ़र सुरु हो जायेगा |

जीतने भी लोग जो असंभब हासिल कियें है उन सब ने doubts और मुस्किल के बिच हि पहले कदम उठाया है और अपना सफ़र सुरु किआ है |

4) "Be like water"

"पानी की तरह बने "

अगर हम हमेसा रुकावटें झेलतें हैं तो हम परिस्तिती के साथ बदलना इस्से सही सीख लेना अभी तक नहीं जाना है | Bruce Lee कहतें हैं पानी बहोत सक्तिसाली है | आप पानी को परेसान नहीं कर सकते उसे उकशा नहीं सकते | वो Formless है, वो किसी भी आकार में ढल सकती है | कोई भी बर्तन में जब हम इसे रखतें हैं ये उसी में adjust हो जाती है | किसी भी रंग में घुल जाती है |वो किसी भी चीज में फसे बिना लगातार बहती रहती है |

उसी तरह जीवन में challenges तो आते हि रहेंगें , पर असली कला है  परेसान हुए बिना challenges के पार जाना | इसे accept करना और इस्से बाहार निकलना |

5) "Keep clarity in your thoughts then you will not find difficulty to take action."

"अपने विचारों में स्पष्टता रखें तो आपको कार्रवाई करने में कठिनाई नहीं होगी।"

Bruce इस बात को ऐसे समझातेंतें हैं की , ऊँगली चाँद की तरफ इशारा कर रही हो , और आप अगर ऊँगली पे ध्यान देते रहे तो फिर चाँद की सुन्दरता को नहीं देख पाओगे | कोई बिचारधारा से चिपके मत रहो | उसे देखो, परखो और अपने experience से समझो | इसी तरह आपकी knowledge wisdom में बदलेगी |

6) "It is not daily increase but daily decrese, hack away the unessential. the closer to the source the less wastage there is."

"रोज़ बढ़ाना नहीं हैं, बलकी घटाना है जो गैर जरुरी है | जितना करीब Source(ability) की तरफ होंगें उतना हि बेकार की चीजें जीवन से हटती जाएँगी |"

हर गैर जरुरत को अपने जिंदगी से हटा दीजिये | source पर wastage नहीं होता, source का मतलब है brilliance, कला , ability | जैसे कोई teacher source पे है तो कठिन से कठिन subject को भी आसानी से समझा देगा | अगर कोई singer source पे हे तो वो बिना ताम झाम के stage पे अकेले हि समा बांध देगा |

हम अपनी जिंदगी में कितने काम कर रहे हैं, जिनकी जरुरत हि नहीं | उनलोगों के साथ रहते हैं जो हमारी energy शोख लेते हैं, वो काम करतें हैं जिससे समय की बर्बादी होती है |

Bruce इस बात को अच्छे से जानते थे , source(अपनी कला) की चरम सीमा तक पहोंच ने के लिए सारी बेकाम की चीजें हटाने होगें | जैसे एक मूर्तिकार पत्थर में से बेकाम की चीजें हटाता जाता है, तो मूर्ति अपने आप उभरती जाती है | जैसे जैसे आपके जीवन में distraction कम होता जायेगा वैसे वैसे आपकी जीवन में purpose और motivation भरता जायेगा | इसीलिए motivation ढूंडने से ज्यादा practical होगा अपने दिन से 50% distraction कम करते जाना |

7) "Develop yourself, Always be yourself Express Yourself"

"अपने आप को विकसित करें, हमेशा अपने आप को एक्सप्रेस करें |"

हर कोई अपने आप में unique होता है | अगर हम अपने आप में बिस्वास रखतें हैं तो किसीकी कॉपी नहीं करेंगें | लोग अपना समय दूसरों जैसा बन्ने की कोसिस में लगे रहतें हैं इसीलिए उनके काम और personality में originality नहीं दिखती | लोग इस बात को नहीं समझते की फ़िज़ूल की चीजों में ध्यान देने से हम अपना energy और concentration बर्बाद कर रहे हैं |

इसीलिए अपने आप को जाने और खुद में development लायें |

8) Deal with Failures

"हार का सामना करना सीखें "

सफलता के रास्ते में failure आतें हि हैं | परेशानी असफलता पाने में या fail होने में नहीं है | बलकी सही और सटीक action ना ले पाने में है |

“Do not fear failure. Not Failure but low aim is the crime. In Great attempts, it is glorious even to fail”
“असफलता नहीं बल्कि छोटी लक्ष्य बनाना जुर्म है, बड़ी कोशिस करके fail हुए तो शान की बात है”

Summary

आशा है आपको Bruce Lee Motivational Quotes से प्रेरणा मिली होगी | आप को Bruce Lee जी की कोनसी मुख्य बातें प्रेरित करती है ? अपने बिचार, सुझाब निचे comment में जरुर बताएं |

धन्यवाद !

Motivation को फैलाएं

1 Comment

Comments are closed.