YOUR EXISTING AD GOES HERE

छोटी सी प्रेरणादायक कहानी Short Inspirational Story For Success in Hindi

short motivational story in hindi
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Short Motivational Story in Hindi

एक बार एक यात्री था जिसका सपना था हिमालय की चोटी पे चढ़ना | इसीलिए एक दिन वो अपने सपने को पूरा करने के लिए हिमालय की चढ़ाई करने लगता है | पर कुछ देर बाद और काफी प्रकास करते करते उसकी हिम्मत टूटने लगती है | उसे लगता है वो अपना सपना पूरा नहीं कर पायेगा | तभी एक बूढ़े ज्ञानी आदमी को वहां से गुजरते हुए देखता है |

तो यात्री उनके पास जाता है और बोलता है, मे हिमालय की चोटी तक पहोंचना चाहता हूँ, पर में अभी से थक गया हूँ | सायद मुझमें हिम्मत और ताकत नहीं जिससे में अपना सपना पूरा कर सकूँ |

तभी वो बूढ़े ज्ञानी ने मुस्कुराते हुए बोले : तुम अभी से हार इसलिए मान रहे क्योंकि तुम एक गलती कर रहे हो | तुम इसलिए थक गए और निराश हो रहे हो क्योंकि तुम तभी से सिर्फ हिमालय के चोटी पे, कब पहोंचोगे वही सोच रहे हो | वो कितना ज्यादा दूर है अभी भी, और तुम्हे नजाने कितनी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी इन्ही चीजों पे तुम्हारा ध्यान है |

उन्होंने समझाया की अभी तुम्हारा ध्यान सिर्फ अपने अगले कदम पे लगाओ | उस एक एक कदम के बारे में सोचो जो तुम लोगे और अभी लोगे |

इस बात को यात्री ने कुछ देर सोचा और इसके पीछे छुपे मतलब को उसने समझा | और वो अपना पूरा ध्यान एक एक कदम पे लगाने लगा | जिससे फिर अंत में परिणाम ये हुआ, की वो हिमालय की चोटी तक पहोंच गया, वो भी बिना हार माने |

अब एक सवाल?
क्या आप भी उस यात्री की तरह अपने लक्ष के रास्ते में ही हार मान गए हो ? क्या आपकी हिम्मत जवाब दे रही है, फिकर हो रही है की आपको और कितनी मेहनत करनी पड़ेगी ?
तो जवाब सरल है दूर खड़े उस लक्ष्य के बारें में इतना मत सोचिये | अभी आपका पूरा ध्यान आपके अगल कदम पर लगाईये | अपने लक्ष की तरफ, आज अभी आप क्या बेहतर कदम ले सकते हो ? बस उसिपे अपना ध्यान लगाईये और यही हर एक action आपको नयी हिम्मत देगी और प्रेरणा देगी अपने सपने की और ले जाने के लिए |

हर बड़ी मंजिल हासिल है, बस तू डर मत, जुट जा | देख भरे हैं तुझमें हौसले, चल कदम उठा !

इस काहानी से और कई मुख्य बातें हैं जो आप सिख कर अपने सपने को पूरा करने की और लगा सकतें हैं | तो चलिए आगे पढतें हैं :

कहानी का मुख्य संदेस (Short Motivational Tips in Hindi)

  • हर इंसान में ये काबिलियत होती है की वो अपना हर सपना पूरा कर सके | पर हर कोई सफल क्यों नहीं हो पाता | क्योंकि वो तुरंत सफल होना चाहतें हैं या फिर आधे में ही हार मान जातें हैं | इसीलिए अगर आपको सफल होना है तो धेर्य रखें और अपना पूरा ध्यान हर उस छोटे छोटे कदम पर दें जो आपको आपकी लक्ष की और ले जाए |
  • बड़े लक्ष ज्यादा तर हमें डरा देती है | हम सोचतें हैं कैसे होगा, कितनी मेहनत लगेगी | अभी भी मे कितना पीछे हूँ | तो अपने उस बड़े गोल को छोटे छोटे लक्ष में बाँट दें | और अभी इस पल आप कितना काम कर सकते उस चीज पर ध्यान दें और उसे पूरा करें |
  • जीवन में ऐसे कई बार होगा जब आपको कुछ बदलता हुआ नहीं दिखेगा | आप मेहनत तो कर रहे हो पर उसका परिणाम नाके बराबर आ रही होगी | इसलिए आपकी हिम्मत जवाब देने लगेगी और आपको काम करने का मन नहीं करेगा | तब आपको रुक कर अपने process पे ध्यान देने की जरुरत है | ये जानने की जरुरत है कहीं कुछ चुक तो नहीं हो रही है | जब आप अपने प्रक्रिया को शांति से समझोगे और उसे सुधारोगे तो अच्छे परिणाम दिखने लगेगें |
  • सफलता रातों रात नहीं मिलती | हर सफलता कुछ किमत मांगती है | और कीमत है सही समय पर सही काम करना और अपनि पूरी लगन उसमे झोंक देना | हमे लोगों की सफल होना तो दीखता है पर उसके पीछे छुपे कई सारे मेहनत नज़र नहीं आती | तो उन मेहनत को देखें और उससे अच्छी सबक लें |
  • हम इंसान को तुरंत परिणाम के पीछे भागने की आदत होती है | पर धेर्य रखना जरुरी होता है | कोई भी बढ़ी सफलता समय लेती है पूरी होने में |

सारंस Conclusion

आशा है ये छोटी सी प्रेरादायक कहानी आपको अच्छी लगी होगी और इससे मिली moral आपको काफी कुछ सिखाई होगी | अपने सपनो को छोड़े नहीं | वो पुरे जरुर होंगे बस पूरी लगन और छोटे छोटे कदम लेते जाईये | हिम्मत और धेर्य के साथ की मेहनत आपके सपने को, जरुर पूरा करेगी |

धन्यबाद !

अन्य प्रेरणादायक कहानी के सुझाव

Motivation को फैलाएं